Denmark Open 2021: पीवी सिंधु का दमदार खेल जारी, थाईलैंड की खिलाड़ी को हराकर क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचीं

236

भारत के लिए दो ओलंपिक पदक जीतने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने गुरुवार को खेले गए प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-16, 12-21 और 21-15 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया यह मुकाबला 67 मिनट तक चला। सिंधु अब क्वॉर्टरफाइनल में मौजूदा विश्व नंबर 8 दक्षिण कोरिया की एएन सेयॉन्ग से भिड़ेंगी।

अन्य भारतीय मुकाबलों में किदांबी किदांबी श्रीकांत विश्व के नंबर एक जापान के केंटो मोमोटा से 23-21, 21-9 से हारकर पुरुष एकल स्पर्धा से बाहर हो गए थे। इसके अलावा ध्रुव कपिला और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को भी निराशा हाथ लगी। भारतीय जोड़ी को हांगकांग के चुन मान तांग और यिंग सुएत त्से से 21-17, 19-21, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा। 

दिन के अंत में अब युवा भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन का सामना दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन से होगा। जबकि समीर वर्मा मेजबान देश के खिलाड़ी ऐंडर्स एण्टोनसेन से भिड़ेंगे।