दिल्ली में कोरोना का एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा उछाल – पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17000 से ज्यादा नए मामले

339

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों के नए-एन रिकॉर्ड बन रहे हैं. दिल्ली में बुधवार को समाप्त 24 घंटों में 17,282 नए मामले सामने आए. यह एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 13,468 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 104 मरीजों की मौत हो गई. यह संख्या 30 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 30 नवंबर को 108 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट करीब 16 फ़ीसदी है. पहली बार एक्टिव मरीजों की संख्या 50,000 के पार हो गई है.

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले आए हैं. बुधवार को समाप्त 24 घंटों में शहर में 17,282 नए मामले सामने आए. यह एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. मंगलवार को 13,468 नए मामले सामने आए थे. इन 24 घंटों में 104 मरीजों की मौत हो गई. अप्रैल के पहले 14 दिनों में ही एक लाख से ज़्यादा (1,05,008) कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. जबकि इससे पहले साल के पहले 3 महीनों जनवरी-फरवरी-मार्च में कुल 37,061 मामले सामने आए थे.

दिल्ली में रिकवरी रेट 91.88% है और एक्टिव मरीज़ 6.61% हैं. डेथ रेट 1.5% है और पॉजिटिविटी रेट 15.92% है. उक्त 24 घंटों में नए मामले 17,282 आए और इनके साथ अब तक के कुल मामले 7,67,438 हो गए. पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 9952 है. अब तक कुल 7,05,162 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 104 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 11,540 मौतें हो चुकी हैं.

दिल्ली में अब एक्टिव मामले 50,736 हैं. पिछले 24 घंटों में 1,08,534 टेस्ट हुए. अब तक कुल 1,58,61,634 टेस्ट हुए हैं.