Delhi Crimes के सीजन 2 का टीज़र हुआ रिलीज़

335
delhi crimes season 2
delhi crimes season 2

नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को क्राइम थ्रिलर ‘दिल्ली क्राइम’ के दूसरे सीजन का टीजर जारी किया है, जिसमें शेफाली शाह के साथ-साथ पहले सीजन की ज्यादातर सपोर्टिंग कास्ट को वापस लाया गया। इस छोटी क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे दिल्ली पुलिस इस बार एक सीरियल किलर की तलाश में है, जबकि वे कर्मचारियों की कमी और बढ़ते अपराधों से जूझ रहे हैं.

दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन की स्ट्रीमिंग इस साल के अंत में नेटफ्लिक्स पर शुरू होगी। हालांकि अभी तक इसकी औपचारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।