दिल्ली में कोरोना का कहर, लगातार तीसरे दिन 100 से ज्यादा मौतें वहीं 6746 नए मामले मिले

285

राजधानी में लगातार तीसरे दिन कोरोना से 100 से ज्यादा मौतें हुई हैं। बीते 24 घंटे में जहां 121 संक्रमितों का दम टूट गया, वहीं 6746 नए मामले मिले। उधर, विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 6154 मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 5,29,863 हो गया है। इनमें से 4,81,260 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 90 फीसदी से ज्यादा है। वहीं, मृत्युदर 1.58 % है। वायरस की चपेट में आने से अब तक 8391 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 40212 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 23,301 रोगियों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. जबकि 9418 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 550 और स्वास्थ्य केंद्र मेें 197 मरीजों का इलाज चल रहा है।

विभाग के अनुसार, रविवार को 54893 सैंपल की जांच की गई। इनमें 23433 आरटी-पीसीआर और 31460 एंटीजन जांच कई गई। अब तक 58,15,971 सैंपल की जांच की जा चुकी हैं और प्रति 10 लाख की आबादी पर 3,06,103 टेस्ट किए जा रहे हैं।

पश्चिमी दिल्ली के दो बाजार 30 नवंबर तक सील
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर पश्चिमी दिल्ली में शाम को लगने वाले दो बाजारों को 30 नवंबर तक सील कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन और निगम का कहना है कि नांगलोई स्थित जनता मार्केट और पंजाबी बस्ती बाजार में सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था और लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे।