दिल्ली ने कोरोना पर पाया काबू: एक दिन में सामने आए 1649 नए मामले, 5158 मरीज हुए ठीक

243
India Corona Cases update today

राजधानी में अब कोरोना से हालात काबू में हो गए हैं। रविवार को 55 दिन बाद 2 हजार से कम मामले आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर भी घटकर 3 फीसदी से कम हो गई है। हालंकि, मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटों में 189 लोगों कि मौत हुई है। इसकी 55 दिन पहले के मौतों के आंकड़ों से तुलना करें तो यह करीब 30 गुना ज्यादा है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को संक्रमण के 1649 मामले आए। अब दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,16,868 हो गई है। इनमें से 13,66,056 स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 5158 मरीज स्वस्थ हुए। इस महामारी से अबतक कुल 23,202 मौत हो चुकी है। सक्रिय मामले घटकर 27,610 हो गए हैं। मृत्युदर बढ़कर 1.64 फीसदी हो गई है। कुल संक्रमण दर 7.58 फीसदी है। विभिन्न अस्पतालों में 9,660 और कोविड केयर केंद्रों में 457 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 15,844 रोगियों का इलाज हो रहा है।

विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 68,043 सैंपल कि जांच हुई। इनमें आरटीपीसीआर से 46,745 और रैपिड एटीजन से 21,298 टेस्ट हुए। इस दिन कि संक्रमण दर 2.42 फीसदी रही। अभी तक 1 करोड़ 87 लाख 27 हजार लोगों की जांच हो चुकी है। कंटेनमेंट जोन 46,750 है।