दिल्ली में कोरोना: बीते 24 घंटे में मिले 19,832 नए संक्रमित, 341 की मौत, 25 प्रतिशत हुई पॉजिटिविटी दर

266
Azamgarh News In Hindi : आजमगढ़ के विकास भवन में तब हड़कंप मच गया, जब विकाश भवन के दूसरे मंजिल से डीसी अचानक चककर खा कर घिर गए। आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले 20 हजार के अंदर बने हुए हैं जो एक अच्छा संकेत है। बीते 24 घंटे में राजधानी में कुल 19832 नए मामले आए हैं, वहीं 341 लोगों की मौत हो गई है। संक्रमण की स्थिर रफ्तार के चलते दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत बना हुआ है।

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 79593 टेस्ट हुए जिसमें से 65,663 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए और 13390 एंटीजन टेस्ट हुए। इसके बाद अब दिल्ली की मौजूदा संक्रमण दर 24.92 प्रतिशत यानी लगभग 25 प्रतिशत बनी हुई है। हालांकि इस दौरान कुल 19085 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए जो अच्छा संकेत है।

बात अगर दिल्ली के अस्पतालों की करें तो यहां कुल 22097 बेड हैं जिसमें से 19922 भरे हुए हैं और 2175 खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 5525 बेड हैं जिसमें से 745 भरे हैं और 4780 बेड खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 206 बेड हैं जिसमें से 111 भरे हैं और 95 खाली हैं। इस वक्त होम आइसोलेशन में कुल 50425 मरीज हैं।

दिल्ली में कोविड की शुरुआत से अब तक कुल 12 लाख 92 हजार 867 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक की कुल पॉजिटिविटी रेट 7.31 प्रतिशत है तो कुल 11 लाख 83 हजार 93 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 18739 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली की मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। वहीं दिल्ली में इस वक्त 91,035 एक्टिव केस हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 1,14,657 डोज दी गई हैं। इनमें पहली बार टीका लगवाने वाले 80306 लोग हैं और दूसरी डोज लेने वाले 34351 लोग हैं।