रहत की खबर! 17 अगस्त के बाद दिल्ली में मिले सबसे कम संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 900 से भी कम कोरोना पॉजिटिव

    198

    दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर मिली है। 17 अगस्त के बाद पहली बार राजधानी में सबसे कम संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले एक दिन में 900 से भी कम संक्रमित मरीज मिलने की जानकारी मिली है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते रविवार को दिल्ली में 62,440 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें से 1.29 फीसदी संक्रमित मिले। 803 नए संक्रमित मरीजों के अलावा 27 लोगों की मौत हुई है। 1669 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया।

    फिलहाल दिल्ली में पिछले 10 दिन में कोरोना वायरस की मृत्युदर 2.59 फीसदी दर्ज की गई है। इसी के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,17,808 हो चुकी है जिनमें से अब तक 5,98,249 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है। 10,304 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। अगर शुरुआत से अब तक की स्थिति देखें तो दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों में से 1.67 फीसदी की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने और स्वस्थ होने वालों की ज्यादा संख्या होने से सक्रिय मरीजों पर भी असर पड़ा है। दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 9255 हो चुकी है, जिनमें से केवल 5405 सक्रिय मरीज अपने-अपने घरों में उपचाराधीन हैं। बाकी सभी मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है।

    स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक दिन में 34,288 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर और 28,152 नमूनों की जांच एंटीजन किट्स के जरिये की गई है। अगस्त माह के बाद जांच के आंकड़े भी पहली बार सामने आए हैं, जब एक दिन में एंटीजन से ज्यादा आरटी-पीसीआर तकनीक से नमूनों की जांच हुई है। दिल्ली में अब तक 78.62 लाख से भी अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। अगर आबादी के लिहाज से तुलना करें तो 10 लाख में से फिलहाल 4.13 लाख लोगों की दिल्ली सरकार जांच करवा चुकी है। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से गिरावट आ रही है। लंबे समय बाद दिल्ली में इनकी संख्या छह हजार से कम पहुंची है। अभी दिल्ली के 5843 इलाके ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली के अस्पतालों में कुल बिस्तर 18,786 हैं, जिनमें से 15,877 खाली पड़े हैं। ठीक इसी तरह कोविड केयर सेंटर में 7792 बिस्तरों की व्यवस्था है लेकिन यहां केवल 112 मरीज ही भर्ती हैं। बाकी 7399 बिस्तर खाली पड़े हैं। कोविड हेल्थ सेंटर की बात करें तो यहां 562 में से केवल 26 बिस्तरों पर मरीज हैं।