रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 10 हजार कर्मियों के लिए जीवन बीमा योजना को लांच किया, हर कर्मी को 5 लाख का कवर

265

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एक वेबिनार के जरिये देशभर के छावनी क्षेत्र में तैनात करीब 10 हजार कर्मियों के लिए जीवन बीमा योजना की शुरुआत की। इसके तहत हर कर्मी को पांच लाख रुपये का बीमा होगा।भारतीय जीवन बीमा निगम के तहत ‘छावनी कोविड: योद्धा संरक्षण योजना’ नाम से समूह जीवन बीमा योजना शुरू की गई है। इस दौरान राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और सभी 62 छावनी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मौजूद रहे।

राजनाथ ने इस दौरान कहा कि छावनी क्षेत्रों में आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी केंद्र प्रायोजित योजनाओं को लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, नई जीवन बीमा योजना से सभी 62 छावनियों के दस हजार से अधिक कर्मी लाभान्वित होंगे। किसी अनहोनी की स्थिति में इन कर्मियों के परिजनों को पांच लाख रुपये मिलेंगे।

इस योजना से डॉक्टर, चिकित्सा कर्मी और स्वच्छता कर्मचारियों समेत सभी स्थायी और संविदा कर्मचारियों को लाभ होगा। इस  दौरान राजनाथ ने कहा, यह वेबिनार सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ छावनी छेत्र के करीब 21 लाख लोगों तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटीज मिशन, मिडडे मील जैसी योजनाएं छावनी क्षेत्रों में सुधारी जाएंगी।