पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,778 मामले सामने आए, 62 लोगों ने गंवाई जान

376
Corona cases today

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,778 नए मामले आए हैं. 2,542 लोग डिस्चार्ज हुए और 62 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जिसके बाद से देश में कोरोना के कुल 4,30,12,749 मामले हो गए हैं. वहीं 23,087 एक्टिव केस हैं. रिकवरी की अगर बात की जाए तो कोरोना से कुल 4,24,73,057 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं 62 मौत के बाद देश में कुल मौतें 5,16,605 हो गई हैं. 1,81,89,15,234 लोगों को वैक्सीनेशन हुआ है.

वहीं कल कोरोना के 1,581 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 4,30,10,971 हो गई थी, जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 23,913 रह गई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 33 और मरीजों के कोविड-19 से जान गंवाने के बाद इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 5,16,543 पर पहुंच गई थी.

वहीं कोरोना वायरसका खतरा अभी टलता नहीं दिख रहा है. तीसरी लहर के शांत होने के कुछ महीनों बाद ही कोरोना ने एक बार फिर तबाही मचानी शुरू कर दी है. इस बार ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट बीए.2 और ओमिक्रॉन व डेल्टा के जुड़ने से तैयार हुआ डेल्टाक्रॉन प्रकोप मचा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि जिस तरह से नए मामलों की संख्या बढ़ रही है, चौथी लहर कभी भी आ सकती है.ब्रिटेन में डेल्टाक्रॉन ने तबाही मचा रखी है. यह वेरिएंट डेल्टा और ओमीक्रोन से जुड़ने से तैयार हुआ है. यह इसका ऑफिसियल नाम नहीं है. इसमें स्पाइक्स होते हैं जो ओमीक्रोन वेरिएंट की तरह दिखते हैं. इस हाइब्रिड वेरिएंट की खोज जनवरी, 2022 में की गई थी. इसके दुनियाभर में अब तक कुछ ही मामले सामने आए हैं.