अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान बड़ा हादसा- स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत

273
6 DEAD

कभी मैदान के अंदर तो कभी बाहर की घटनाओं को लेकर अफ्रीका कप ऑफ नेशंस (Africa Cup of Nations) फुटबॉल (Football) टूर्नामेंट सुर्खियों में बना ही है. इस बार ये चर्चा में है क्योंकि इसके एक मुकाबले के दौरान स्टेडियम के बाहर हंगामा पसर गया. मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में एंट्री कर रहे फैंस के बीच भगदड़ मच गई, जिससे वहां मौत का मंजर देखने को मिला. हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 6 बताई जा रही है, जबकि 40 लोग घायल हैं. इससे पहले अफ्रीका कप ऑफ नेशंस तब चर्चा में आया था जब मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर ही आपस में भिड़ पड़े थे.

ताजा घटना तब घटी जब कैमरून की राजधानी में बने ओलेंबे स्टेडियम में अफ्रीका कप ऑफ नेशंस का मुकाबला खेला जा रहा था. 24 जनवरी 2022 को अंतिम-16 राउंड का ये मुकाबला कैमरून और कोमोरोस के बीच था. इस मुकाबले को देखने के लिए फुटबॉल फैंस के बीच होड़ सी लगी थी. नतीजा ये हुआ कि हालात ने अचानक से ही भयानक रूप ले लिया.

हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर
अब तक सिर्फ 6 मौत और 40 घायल बताए जा रहे हैं. लेकिन, कैमरून के सेंट्रल रीजन के गवर्नर नसेरी पॉल बिया के मुताबिक अभी कुछ और भी लोग आहत हो सकते हैं. ओलेंबे स्टेडियम की कुल क्षमता 60 हजार दर्शकों की है. लेकिन कोरोना के चलते सिर्फ 80 फीसद दर्शकों को ही स्टेडियम में एंट्री की इजाजत थी. लेकिन मैच से जुड़े अधिकारियों का कहना था कि करीब 50 हजार दर्शकों ने स्टेडियम में घुसने की कोशिश की.

घटना की जांच में जुटी CAF
कैमरून के सेंट्रल रीजन के गवर्नर नसेरी पॉल बिया के मुताबिक हादसे में घायल लोगों की हालत फिलहाल गंभीर बनी है. कॉन्फेडेरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल ने बयान जारी कर कहा कि, ” हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हैं. मामले की जांच कर रहे हैं और घटना कैसे घटी इस पर पूरी जानकारी जुटा रहे हैं.”

हादसा बाहर, मुकाबला अंदर
हालांकि, स्टेडियम के बाहर घटे इतने बड़े हादसे के बाद भी गेम ऑन रहा. मतलब मैदान पर मुकाबला चलता रहा, जिसे मेजबान केमरून ने कोमोरोस के खिलाफ 2-1 से जीता.

इससे पहले 14 जनवरी की शाम घाना और गबोन के बीच खेले मुकाबले के बाद दोनों टीमों के खिलाफ आपस में उलझ पड़े थे. उस घटना में एक खिलाड़ी को रेड कार्ड भी दिखाया गया था.