Cristiano Ronaldo ने रचा इतिहास, बने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले फुटबॉलर

514
Cristiano Ronaldo 400 Million Instagram Follower

दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है. इंटरनेशनल फुटबॉल में रोनाल्डो सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोनाल्डो ने ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देई का सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया.

रोनाल्डो ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोनाल्डो के दो गोल की बदौलत पुर्तगाल ने आयरलैंड को 2-1 से मात दी. पुर्तगाल की जीत का अंतर 3-1 हो सकता था लेकिन रोनाल्डो पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दिल नहीं कर पाए.

हालांकि मैच की शुरुआत में आयरलैंड की टीम ने बढ़त बना रखी थी. आयरलैंड को 45वें मिनट में जॉन इगान ने बढ़त दिलाई. लेकिन रोनाल्डो आखिरी मिनटों में पुर्तगाल की वापसी करवाने में कामयाब रहे. रोनाल्डो ने इसके बाद 89वें मिनट में अपना 110वां गोल दागते हुए पुर्तगाल को बराबरी दिलाई. इसी गोल के साथ रोनाल्डो ने अली देई के सबसे ज्यादा 109 गोल का रिकॉर्ड तोड़ा. रोनाल्डो ने इसके बाद इंजरी टाइम में 180वें मैच में अपना 111वां गोल दागकर पुर्तगाल की जीत तय कर दी.