भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

478

भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने बुधवार को दिल्ली शहर के एक मशहूर अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली। 1983 में टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान ने शहर के फोर्टिस अस्पताल में यह टीका लगवाया। उनसे पहले भारत के हेड कोच रवि शास्त्री ने अहमदाबाद में कोविड-19 टीका लगवाया था। देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ। कपिल की पिछले साल अक्टूबर में एंजियोप्लास्टी हुई थी।

टीम इंडिया ने अपना पहला वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव की ही कप्तानी में जीता था। कपिल जितने अच्छे गेंदबाज थे, उतनी ही जबर्दस्त बैटिंग भी करते थे। उन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे महान कप्तानों में भी गिना जाता है। कपिल भारत के पहले फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर बने। उन्होंने तत्कालीन ऑलराउंडर रिचर्ड हेडली का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड भी तोड़ा था।

कपिल देव के खाते में कुल 9031 इंटरनेशनल रन, 687 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। वनडे में कपिल ने 253 विकेट लिए और 3783 रन बनाए। कपिल ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 1994 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ जबकि अपना आखिरी वनडे अक्टूबर 1978 को फरीदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।