कोरोना टीकाकरण पर केंद्र ने कहा- 31 जुलाई तक लगेंगे 51.60 करोड़ टीके

    358

    केंद्र सरकार ने मंगलवार को उन खबरों को गलत बताया, जिनमें दावा किया गया कि जुलाई के आखिर तक सरकार 50 करोड़ कोविड टीके नागरिकों को देने का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगी। सरकार ने कहा कि 31 जुलाई तक कुल 51.60 करोड़ डोज दे दिए जाएंगे।

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि हाल में कुछ खबरों में नागरिकों को 50 करोड़ डोज जुलाई आखिर तक देने का लक्ष्य पूरा न होने की बात कही गई है। यह खबरें गलत जानकारियों पर आधारित हैं। वास्तविक तथ्य यह है कि 31 जुलाई 2021 तक सरकार 50.60 करोड़ से अधिक डोज दे चुकी होगी। राज्यों को पूर्व में बने आवंटन प्लान के अनुसार टीके मुहैया करवाए जा रहे हैं।

    उन्हें पहले से ही डोज की संख्या की जानकारी दी जाती है। यह सप्लाई पूरे महीने चलती है। महीने के आखिर में भी सप्लाई हुई डोज नागरिकों तक पहुंचाई जाती हैं। बड़ी संख्या में टीकों की सप्लाई पाइपलाइन में है जो अगले कुछ दिनों में जारी होगी। जनवरी से आज तक 45.60 करोड़ डोज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुहैया करवाए जा चुके हैं। 6.03 करोड़ और डोज 31 जुलाई तक सप्लाई होंगे। इन्हें मिला आंकड़ा 51.60 करोड़ के पार हो जाएगा।

    9.6 करोड़ लोगों को मिलीं डबल डोज
    भारत ने 44.19 करोड डोज देने का लक्ष्य हासिल किया है, जो विश्व में सर्वाधिक है। इनमें 9.6 करोड़ लोगों को कोविड-19 के दो डोज दिए जा चुके हैं। वहीं जून में 11.97 करोड़ कोरोना टीके लोगों को दिए गए और जुलाई में संख्या 10.62 करोड़ रहेगी।