रूस में कोरोना का कहर – राष्ट्रपति पुतिन के दफ्तर में कई दर्जन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, वर्चु्अल बैठक में खुद दी जानकारी

302
Vlamdir Putin
Vlamdir Putin

रूस में कोरोना की चपेट में आए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि उनके नजदीकी दर्जनों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। पुतिन ने मॉस्को के नेतृत्व वाले सुरक्षा गठबंधन की एक वर्चुअल बैठक में कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, मेरे आस पास रहने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण का पता चला था। इनकी संख्या सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि कई दर्जन हैं।

बता दें कि बीते दिनों पुतिन के कुछ करीबियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट करने का फैसला किया था। उन्होंने सभी से सतर्कता बरतने की अपील की है।