देश में एक दिन में फिर मिले 69878 नए कोरोना केस, 945 मरीज़ों की मौत

652

देश में कोरोना वायरस (Corona) से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. कोरोना के नए मरीजों की संख्या हर दिन 70 हजार के करीब पहुंचने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 69 हजार 878 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते 945 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के नए केस के बाद देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 29 लाख 75 हजार 701 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 97 हजार 330 एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 55 हजार 794 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 22 लाख 22 हजार 577 लोग रिकवर हो चुके हैं. बता दें कि पहली बार 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है. कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. यहां पर हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड केस देखने को मिल रहे हैं.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14,161 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 339 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21,698 हो गई है. इस बीच 11,749 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4,70,873 हो गई है.
दिल्ली में कोरोना के 1250 नए केस मिले
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,250 नए मामले सामने आने के बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,58,604 हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस के कारण 13 मरीजों की मौत होने के साथ ही यहां अब तक संक्रमण से 4,270 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,215 नए मामले सामने आए थे जबकि 22 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में 23 जून को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आए थे.