देश में टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, बुधवार को 63 लाख टीके लगे, कुल खुराक 30 करोड़ पार

    206

    देश में टीकाकरण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रात तक देश में कुल खुराक का आंकड़ा 30 करोड़ के पार पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, टीके की 30,09,69,538 खुराक दी जा चुकी हैं।

    कोविड-19 रोधी टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था और रात साढ़े नौ बजे के कोविन आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 63.26 लाख से अधिक खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीके की 41.23 लाख पहली खुराक तथा 68,900 दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण के तीसरे चरण में 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 7,02,11,075 लोगों को पहली खुराक और 14,98,113 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

    वहीं मध्यप्रदेश में शाम साढ़े पांच बजे तक 10,38,000 टीके लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 12435 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर बुधवार को 11,25,958 डोज उपलब्ध करवाई गई थीं, इनमें से करीब 88 फीसदी का उपयोग किया गया।

    महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 टीके की छह लाख से अधिक खुराक दी गई जो संक्रमण के खिलाफ एक दिन में लोगों के टीकाकरण का एक नया रिकॉर्ड है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    अतिरिक्त मुख्य सचिव (जन स्वास्थ्य विभाग) प्रदीप व्यास ने बताया कि इसके साथ ही राज्य ने मंगलवार को टीके की 5,58,639 खुराक देने का रिकॉर्ड और बेहतर किया। उन्होंने कहा कि आज, हमने कल (मंगलवार) के प्रदर्शन को बेहतर किया है और एक ही दिन में अब तक की सबसे अधिक संख्या में कोविड-19 टीके की खुराक दी है। राज्य में बुधवार शाम सात बजे तक 6,02,163 खुराकें दी गईं।

    उन्होंने कहा कि अंतिम आंकड़ा आने के बाद वास्तविक संख्या और अधिक हो सकती है। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में मंगलवार को टीके की 5,58,639 खुराक दी गई थी।

    दिल्ली में एक लाख लोगों ने लिया एक ही दिन में वैक्सीन
    25 दिन बाद दिल्ली में एक लाख लोगों ने एक ही दिन में वैक्सीन लिया है। इससे पहले 28 मई को एक दिन में एक लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन लिया था, लेकिन उसके बाद वैक्सीन की कमी के चलते कई टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ गया। अब वैक्सीन की आपूर्ति समय पर होने से टीकाकरण ने भी गति पकड़ ली है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में अब तक 73,15,100 खुराक उपलब्ध हुई हैं जिनमें से बुधवार शाम तक 68,07,059 खुराक दी जा चुकी है।