Corona update: कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी इजाफा, बीते 24 घंटे में हुई 871 लोगों की मौत

421
corona-update-today

देश में कोरोना संक्रमण के रोजाना मामलों में गिरावट देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार को देश में कोविड-19 के 2 लाख 35 हजार 532 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक 871 लोगों की मौत हुई तो वहीं 3 लाख 35 हजार 939 मरीज संक्रमण मुक्त होने में कामयाब रहे. राहत की बात ये है कि संक्रमण की दर घटकर 13.39 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 20 लाख 2 हजार 333 हो गई है.

कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, कुल केस 36.94 करोड़ हुए
दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 36.94 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 56.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 9.92 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं. ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की है. शनिवार की सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 369,440,775, 5,648,611 और 9,926,334,578 हो गई है.