Corona Update Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1270 नए मामले हुए दर्ज , 31 लोगों की मौत

378
India corona update

भारत में कोरोना (Covid-19) की रफ्तार कम हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,270 नए मामले आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,20,723 हो गई है. इस समय सक्रिय मरीजों (Active Case In India) की संख्या घटकर 15,859 रह गई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. प‍िछले 24 घंटे में 31 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,035 हो गई. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर इस समय कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है.

देश में एक्‍टि‍व मामलों में भी लगातार कमी देखी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.29 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.26 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण की पुष्टि के लिए कुल 4,32,389 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. भारत ने अब तक 78.73 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई है. स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,24,83,829 हो गई है. देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभ‍ियान के तहत, अब तक 183.26 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है.

देश में कब हुए थे 1 करोड़ मामले
उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे.