Corona Update: बीते 24 घंटों में 70 हजार से भी कम मामले, लेकिन मृतकों की संख्या ने बढ़ाई चिंता, एक दिन में 1,188 लोगों की हुई मौत

221
corona cases update today
corona cases update today

रत में कोरोना का कहर अब पहले से कम हो गया है. करीब एक महीने के बाद लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 67,597 नए कोरोना केस (Corona case) आए और 1188 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 83 हजार 876 नए मामले आए थे और 896 लोगों की जान गई थी. अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 80 हजार 456 लोग कोरोना (Recovery rate) से ठीक भी हुए हैं यानी कि एक लाख 14 हजार एक्टिव केस (Active Case) कम हो गए.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 23 लाख 39 हजार 611 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5 लाख 4 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 4 करोड़ 8 लाख 40 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 10 लाख से कम है. कुल 9 लाख 94 हजार 891 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96.19 फीसदी है. एक्टिव केस 2.62 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 11वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 55 लाख से ज्यादा कोरोना खुराक लगी हैं. देश में अबतक 170 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं.