Covid19 Update: देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट – 40 हजार से कम हुए एक्टिव केस

307
corona cases update today

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है और मौत का आंकड़ा भी कम हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से आज शुक्रवार को जारी नए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 3,614 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय के अनुसार, लगातार कम हो रहे नए मामलों की वजह से देश में एक्टिव केस (Active Cases) में भी कमी आई है और यह गिरकर 40 हजार से नीचे तक पहुंच गई है. महामारी की वजह से 89 और लोगों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक देश में आज 3,614 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 5,185 मरीज महामारी से ठीक हुए. महामारी से 89 लोगों की मौत हो गई. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,29,87,875 हो गई है तो 89 और लोगों के मरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,15,803 तक पहुंच गई है. कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 4,24,31,513 तक हो गई है.

12 मई 2020 के बाद सबसे कम केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह आठ बजे किए गए अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 89 और मरीजों की मौत होने से देश में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,15,803 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों के मुकाबले उपचाराधीन मरीजों की संख्या केवल 0.09 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर में भी और सुधार हुआ है और यह 98.71 प्रतिशत तक पहुंच गई है. इस दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,660 की कमी आई है. आंकड़ों के मुताबिक 12 मई 2020 को 3,604 नए मामले सामने आए थे,उसके बाद ये एक दिन में सबसे कम मामले हैं.

दिल्ली में कोरोना के 174 नए मामले
जबकि दिल्ली में कल शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए और लगातार दूसरे दिन महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर 0.45 प्रतिशत दर्ज की गई है. दिल्ली में अब तक कोविड-19 के कारण 26,140 लोगों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 860 है. इससे पहले, दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 212 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण की दर 0.56 प्रतिशत थी.

मुंबई और पुणे में कोरोना से कोई मौत नहीं
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 318 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई तथा एक रोगी ने दम तोड़ा. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड के मामले बढ़कर 78,70,627 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 1,43,750 पहुंच गई है. मुंबई और पुणे में क्रमश: 54 और 47 नए मामले मिले हैं और दोनों ही शहरों में किसी भी संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा है.