Corona : भारत में कोरोना की सुपर स्पीड पिछले 24 घंटों में 2,47,417 नए मामले-दूसरी लहर से भी ज्यादा तेजी से फैल रहा वायरस

348
CORONA LAST 24

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं और 84,825 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 379 लोगों की मौत भी हुई। कोरोना की यह रफ्तार दूसरी लहर से भी तेज हो गई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख (11,17,531) को पार कर गई है।

दिल्ली में अप्रैल के बाद सबसे अधिक मामले, 10 जून के बाद सबसे अधिक मौतें
दिल्ली में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,561 मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हो गई। 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।