कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाई देश की टेंशन, एक दिन में 1100 केस मिलने से हाहाकार..

152
corona cases

भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 1134 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,98,118 हो गई है वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7026 पर पहुंच गई है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अघतन आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़, दिल्ली गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई है।

कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा

दरअसल संक्रमण से मौत के आंकड़े का पुनर्मिलन करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गवाने वाले मरीजों की सूची में एक और नाम जोड़ा है अघतन आंकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.09% और साप्ताहिक दर 0.98% है देश में अभी 7026 लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है जो कई मामलों का 0.02 प्रतिशत है आंकड़ों के अनुसार मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.09 प्रतिशत है अभी तक कुल 4,41,60,279 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here