दुनियाभर में संक्रमितों का 9.5 करोड़ आंकड़ा पार, ब्राजील में लगातार पांचवें दिन एक हजार से ज्यादा हुई मौतें

193

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को 9.5 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या 20.32 लाख से ज्यादा हो गई। महामारी की चपेट में आए 6.78 करोड़ लोग स्वस्थ हुए हैं।

विश्व में अब 2.51 करोड़ सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1.13 लाख लोगों की हालत बेहद गंभीर है। इस बीच, ब्राजील में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देश में पांच दिनों से लगातार 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है।

इससे पहले हालात सुधरते नजर आ रहे थे लेकिन अचानक नए मामलों और मौतों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि पहले की तुलना में अधिक जांच होने के चलते मामले बढ़कर सामने आ रहे हैं। हालांकि मौतों की बढ़ती संख्या को लेकर सरकार ने चिंता जताई है और लॉकडाउन नियमों को फिर से सख्त बनाने के संकेत दिए हैं।