कोरोना: फिर डरने लगे कोरोना के आकड़े, पिछले 24 घंटे में करीब 23 हजार नए मामलें

500
corona update today

पिछले एक साल से देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले डरा रहे हैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों ने पिछले कई महीनों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,854 नए मामले आए हैं और 126 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 22,854 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,12,85,561 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 126 मरीजों की जान जा चुकी है, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,58,189 हो गई हैं। इससे एक दिन पहले, बुधवार को कोरोना वायरस से 133 लोगों की जान गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 18,100 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,09,38,146 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या फिर से घट गई है। इससे एक दिन पहले, बुधवार 20,652 लोग ठीक हुए थे। इसके एक दिन बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घट गई है। फिलहाल, देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1,89,226 हैं।

बता दें कि कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले 18 हजार से अधिक आ रहे थे। मंगलवार को आई मामूली गिरावट के बाद एक बार फिर कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 22,854 पहुंच गई।