दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.96 करोड़ पार, 11 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

254
Omicron outbreak

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शनिवार को 3.96 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या भी 11.10 लाख से ज्यादा हो गई। महामारी की चपेट में आए 2.96 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। दुनिया में 88.51 लाख सक्रिय मामले हैं, जिनमें से करीब 72 हजार लोगों की हालत बेहद गंभीर है।

शुक्रवार को विश्व में 4,13,121 नए मामले सामने आए, जबकि 6,189 लोगों की मौत हुई। दूसरी तरफ, कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा करने वाले रूस में नए मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। शुक्रवार को देश में 15,150 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में सर्वाधिक है। गुरुवार को यह संख्या 13,754, जबकि बुधवार को 14,231 थी। रूस में पिछले एक सप्ताह से रोजाना 200 सेे ज्यादा लोगों की मौत दर्ज हो रही है।