चीन में कोरोना वायरस ने फिर से दी दस्तक,प्रांत में कोरोना मामलों के 16,798 करीबी संपर्को और 34,291 माध्यमिक करीबी संपर्को वाले मामले चिकित्सा निगरानी में

299

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को पूरी नियंत्रित करने वाले चीन में भी इस बीमारी ने एक बार फिर सिर उठाना शुरू कर दिया है. यहां पिछले कुछ दिनों नए संक्रमितों के मामलों की संख्या बढ़कर सैकड़ों में पहुंच गई है. बताया गया कि उत्तर पश्चिमी चीन के शानक्सी प्रांत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहां अब कोरोना के कुल 651 स्थानीय नए मामले सामने आए हैं. प्रांतीय राजधानी शीआन नगर स्वास्थ्य आयोग के उप निदेशक झांग बो ने ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 9 से 26 दिसंबर तक कुल पुष्टि किए गए कोरोना मामलों में से 635 मामले शीआन में दर्ज किए गए. बीते रविवार को प्रांत ने शीआन में 150 के साथ 152 स्थानीय कोरोना मामले दर्ज किए. शहर में 150 में से 67 बड़े पैमाने पर न्यूक्लिक एसिड परीक्षण के माध्यम से मिले हैं और 82 अभी क्वारंटीन में हैं.

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक प्रांत में कोरोना मामलों के 16,798 करीबी संपर्को और 34,291 माध्यमिक करीबी संपर्को वाले मामले चिकित्सा निगरानी में है. वहीं संभावित खतरे को देखते हुए शीआन में अधिकारियों ने सोमवार से शुरू महामारी नियंत्रण और रोकथाम के उपायों को उन्नत किया है, सभी निवासियों को घर के अंदर रहने और न्यूक्लिक एसिड टेस्ट को छोड़कर सभाओं से दूर रहने का आदेश दिया गया है.

शहर में स्वास्थ्य अधिकारियों ने ज्यादा से ज्यादा संक्रमणों को दूर करने के लिए सोमवार दोपहर से शुरू होने वाले सामूहिक न्यूक्लिक एसिड टेस्ट के पांचवें दौर की शुरूआत की है. प्रोविंशियल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने 137 मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई है जिससे यह सामने आया कि 4 दिसंबर को एक इनबाउंड फ्लाइट से बाहरी मामले आए हैं