‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन हुई रद्द, कांग्रेस पार्टी ने कोरोना के चलते रैलियों और कार्यक्रमों पर रोक लगाई

609
Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपनी ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन को स्थगित कर दिया है. आने वाले दिनों में नोएडा, वाराणसी और राज्य के कई अन्य जिलों में 7 से 8 मैराथन करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपनी इस मैराथन को स्थगित कर दिया है. देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका असर अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर भी दिखने लगा है. इसके अलावा कांग्रेस ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए दो हफ्तों तक उत्तर प्रदेश में रैलियां और कार्यक्रम न करने का फैसला भी किया है. अन्य राज्यों में स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा.

वहीं मंगलवार को बरेली में आयोजित कांग्रेस की मैराथन रैली में अचानक भगदड़ मच गई. इस दौरान अव्यवस्था के चलते कई छात्राओं को चोट भी आई है. दरअसल ये मैराथन बरेली में आयोजित की गई थी. जिसमें तमाम छात्राओं को बुलाया गया था. भीड़ बढ़ने के चलते अव्यवस्था फैलती गई और अचानक भगदड़ मच गई. मैराथन बिशप मंडल इंटर कॉलेज में आयोजित की गई थी.