अपने पुराने गढ़ अमेठी से चुनावी दौरे की शुरुआत करेंगे राहुल-प्रियंका

528

उत्तर प्रदेश में चुनावी पारा दिनों दिन चढ़ता जा रहा है. केंद्र की नीतियों के खिलाफ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मिलकर आज अमेठी में पदयात्रा करने वाले हैं. दोनों जगदीशपुर विधानसभा में पांच किमी की भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा करेंगे. इसके बाद हारीमऊ गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अमेठी कांग्रेस का गढ़ रहा है लेकिन यूपी चुनाव के बाद से राहुल और प्रियंका का ये पहला अमेठी दौरा है. जगदीशपुर अमेठी की वही विधानसभा है, जहां 32 साल में कांग्रेस सिर्फ तीन बार हारी है.

राहुल के कार्यक्रम को सफल व भव्य बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। अमेठी को कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है। यहां गांधी परिवार को सिर्फ दो बार ही पराजय का सामना करना पड़ा था। पहली बार अमेठी को कर्मभूमि बनाने के लिए आए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे पुत्र संजय गांधी को पहले चुनाव में सफलता नहीं मिली थी।