पंजाब: कांग्रेस के गुरमीत सिंह सोढ़ी हुए भाजपा में शामिल, चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल

217
punjab assembly election
punjab assembly election

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. पंजाब कांग्रेस के नेता गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कांग्रेस का साथ छोड़कर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी  का दामन थाम लिया. उन्होंने कांग्रेस पर, राज्य की सुरक्षा और सामुदायिक सौहार्द को दांव पर लगाने का आरोप लगाया. राज्य विधानसभा के सदस्य सोढ़ी को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता है. सोढी ने कांग्रेस से इस्तीफे की जानकारी ट्विटर पर दी और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा पत्र भी साझा किया. सोढ़ी ने कहा, ‘पंजाब को घुटन भरे और बेबसी के माहौल में छोड़ना मुझे स्वीकार्य नहीं.

उन्होंने आगे लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी ने राज्य की सुरक्षा और सामुदायिक सौहार्द को दांव पर लगा दिया है. गहरे आक्रोश के साथ मैं सभी पदों और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं.