अगस्त में निर्यात 46% बढ़कर 33 अरब डॉलर पर पहुंचा, व्यापार घाटा आया 14 अरब डॉलर

503

अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ निर्यात के मोर्चे पर लगातार तेजी आ रही है। अगस्त में देश का निर्यात करीब 46 फीसदी बढ़ा, जबकि आयात में 52 फीसदी इजाफा हुआ। वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि आयात में तेजी से व्यापार घाटा बढ़कर 14 अरब डॉलर पहुंच गया है।

मंत्रालय के अनुसार, अगस्त में कुल 33.28 अरब डॉलर का निर्यात हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि में 22.83 अरब डॉलर था। इसी तरह, आयात भी डेढ़ गुना बढ़कर 47.09 अरब डॉलर पहुंच गया। अगस्त, 2020 में जहां कुल व्यापार घाटा 8.2 अरब डॉलर था, वहीं इस साल यह 13.81 अरब डॉलर हो गया है।

मंत्रालय ने बताया कि 2021 में अप्रैल-अगस्त तक कुल निर्यात 164.10 अरब डॉलर, जो पिछले साल की समान अवधि के 98.06 अरब डॉलर से 67.33 फीसदी ज्यादा है। आयात भी पिछले साल के 121.42 अरब डॉलर से बढ़कर 219.63 अरब डॉलर हो गया है।