आज से शुरू हुआ 15-18 साल के बच्चो का vaccination program, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर किया परिक्षण

238
yogi visits vaccination centre
yogi visits vaccination centre

आज से यानी 3 जनवरी से देश में बच्चों का भी करोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इसके तहत आज से उत्तर प्रदेश में भी 15-18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इस अभियान का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि ओमिक्रॉन वायरस डेल्टा प्लस से कमजोर है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश ने कोरोना की लड़ाई लड़ी. यूपी ने महामारी के खिलाफ डटकर मुकाबला किया. पहले 18 वर्ष से अधिक को वैक्सीन लगाई गई. आज से 2,150 बूथों पर 15 से 18 वर्ष तक को डोज लगाई जा रही है. यूपी में 15 से 18 साल के एक करोड़ 40 लाख बच्चों को वैक्सीन लगेगी. सीएम ने कहा कि ओमिक्रॉन तीव्र है, मगर ज्यादा जानलेवा नहीं है, यह डेल्टा प्लस से कमजोर है, लोग घबराएं नहीं. इसके बावजूद भी हम सभी को सतर्क रहना होगा.