क्लीन साइंस के IPO ने पहले ही दिन निवेशको को किया मालामाल, चेक करें शेयर प्राइस और प्रीमियम

389

अगर आपने भी क्लीन साइंस के आईपीओ में निवेश किया है तो इस शेयर ने लिस्टिंग के दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 98 फीसदी प्रीमियम पर हुई है. सेंसेक्स पर कंपनी का शेयर 1784 रुपये पर लिस्ट हुआ है. वहीं, कंपनी का इश्यू का प्राइस 900 रुपये था. कंपनी के एक शेयर ने पहले ही दिन निवेशको को 884 रुपये का फायदा दिया है. वहीं निफ़्टी पर क्लीन साइंस की लिस्टिंग 95 फीसदी प्रीमियम पर 1755 रुपये पर हुई है.

कंपनी का आईपीओ सब्सिक्रिप्शन के लिए 7 जुलाई को ओपन हुआ था और 9 जुलाई को बंद हो गया था. सुबह 10.03 मिनट पर यह 1606.85 रुपये ट्रेड पर था जो अपने इश्यू प्राइस से 78.54 फीसदी यानी 706.85 रुपये ज्यादा था. कंपनी के शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 6.38 लाख था. आईपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 16 शेयरों का था.

क्लीन साइंस के इश्यू का प्राइस बैंड 880-890 रुपये प्रति शेयर तय हुआ था. कंपनी की योजना आईपीओ से 1546.62 करोड़ रुपये जुटाने की थी. कंपनी का आईपीओ करीब 93.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

क्लीन साइंस दुनिया भर की उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है जो इन-हाउस कैटालिटिक प्रोसेस के जरिए प्रोडक्ट बनाती हैं. यह नई टेक्नोलॉजी है जो इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ कम खर्चिला है. क्लीन साइंस टेक एम. इ. एच. क्यों, बी. एच. ऐ, एनिसोल और 4-मैप जैसी स्पेशियलिटी केमिकल्स मैन्युफैक्चर करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी परफॉर्मेंस केमिकल्स, एफ. एम. सी. जी. केमिकल्स साथ मेडिसिन बनाने में काम आने वाली फार्मा केमिकल्स का उत्पादन भी करती है.