ओमीक्रॉन की दहशत के बीच आज दुनियाभर में मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार, पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- दया और सेवा पर ईसा मसीह का था खास जोर

    494
    Pm Modi wishes on Christmas

    दुनियाभर में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना पाबंदियों के बीच लोग इसे मना रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देशभर के गिरजाघरों में प्रोटोकॉल के तहत प्रार्थना सभाएं हुई. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही कई अन्य राजनेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर क्रिसमस की बधाई दी.

    प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सभी को क्रिसमस की बधाई! हम यीशु मसीह के जीवन और महान शिक्षाओं को याद करते हैं जिन्होंने सेवा, दया और नम्रता पर सबसे अधिक जोर दिया.’

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने क्रिसमस (Christmas) की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा, क्रिसमस के शुभ अवसर पर मैं देशवासियों, विशेष रूप से अपने ईसाई भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई देता हूं. इस अवसर पर हम सब ईसा मसीह के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाकर न्यायप्रियता और समरसता के जीवन-मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण का संकल्प लें.