साल 2021 में चीन ने बनाया नया आर्थिक रिकॉर्ड, ट्रेड सरप्लस 676 बिलियन डॉलर रहा

572
china-president
china-president

महामारी के बीच चीन ने ट्रेड के मुद्दे पर ऐतिहासिक सरप्लस हासिल किया है. साल 2021 में चीन का टोटल ट्रेड सरप्लस 676 बिलियन डॉलर रहा जो किसी भी देश का अब तक का सर्वोच्च स्तर है. सालाना आधार पर इसमें करीब 30 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. दिसंबर के महीने में चीन के ट्रेड सरप्लस में 20.80 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह आंकड़ा 94.4 बिलियन डॉलर रहा. चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम की रिपोर्ट के मुताबिक, केवल अमेरिका के साथ चीन का ट्रेड सरप्लस 397 बिलियन डॉलर रहा है.

चाइनीज कस्टम विभाग की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक, 2021 में चीन का कुल निर्यात 3.3 ट्रिलियन डॉलर रहा. यह भारत की इकोनॉमी से 30 फीसदी से ज्यादा है. पिछले दिनों सेमी कंडक्टर क्राइसिस की खबर सुर्खियों में थी. उस समय कहा जाता था कि चीन का इसमें बड़ा योगदान है. ऐसे में कम चिप का निर्यात करने के बावजूद चीन ने रिकॉर्ड सरप्लस हासिल किया है.

केवल दिसंबर के महीने में चीन का अमेरिका के साथ ट्रेड सरप्लस 39.2 बिलियन डॉलर का रहा था. सालाना आधार पर इसमें 31.10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. दिसंबर में चीन का अमेरिकी निर्यात 21.1 फीसदी बढ़कर 56.4 बिलियन डॉलर रहा, जबकि अमेरिकी आयात 3.3 फीसदी घटकर 17.1 बिलियन डॉलर रहा. चीन ने साल 2021 में कुल 2.7 ट्रिलियन डॉलर का आयात किया. सालाना आधार पर इसमें 30.10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.