अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन को आज वाचा दमाई में चीनी सेना ने भारतीय सेना को सौंप दिया 

    267
    Miram Taron returned to Indian Army
    Miram Taron returned to Indian Army

    चीनी सेना PLA ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश न‍िवासी 17 वर्षीय म‍िरान तरोन को मुक्‍त कर द‍िया है. PLA  ने सभी प्रोटोकाल पूरा करने के बाद गुरुवार को म‍िरान तरोन को भारतीय सेना को सौंपा है. इसके बाद भारतीय सेना की तरफ म‍िरान तरोन की मेडिकल जांच सहित अन्‍य उचित प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है. अरुणाचल प्रदेश न‍िवासी म‍िरान तरोन 18 जनवरी को  लापता हो गए थे. इसके कुछ दिनों बाद चीन ने जानकारी देते हुए बताया था क‍ि मिराम उसके क्षेत्र में मिला है, जिसे वह लौटाएगा. हालांक‍ि कुछ र‍िपोर्टों में कहा गया था क‍ि चीनी सेना PLA ने म‍िरान तरोन को अपनी हिरासत में लिया है.

    अरुणाचली युवक म‍िरान तरोन के वापस लौटने की जानकारी गुरुवार को केंद्रीय मंत्री किरन रीजीजू ने दी. उन्‍होंने कहा बताया क‍ि मिरान तरोन को पीएलए ने भारतीय सेना को सौंप दिया है. इसके पहले केंद्रीय मंत्री क‍िरन र‍ीजीजू ने कहा था क‍ि म‍िरान तरोन को लेकर गणतंत्र दिवस के दिन चीन की सेना के साथ भारतीय सेना की बात हुई है. इस बातचीत में पीएलए ने लापता युवक को लौटाने का संकेत दिया है.