छत्तीसगढ़: कोरोना के 1,375 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार

283
India Corona Cases update today

छत्तीसगढ़ में रविवार को कोविड-19 के 1,375 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,00,937 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस महामारी से पिछले दो दिन में 13 और मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,447 हो गई है।

उन्होंने बताया कि आज 153 लोगों को संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली है और राज्य में अब तक कुल 1,76,129 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल 22,361 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

वहीं एक दिन पहले की बात करें तो शनिवार को राज्य में 1,571 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। राज्य में शनिवार को 229 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 963 लोगों ने घरों में पृथकवास पूर्ण किया है। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमित 22 लोगों की मौत हुई थी। 

शनिवार को राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 42,305 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई थी। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 619 लोगों की मौत हो गई थी।