लोकसभा में ओवैसी का केंद्र सरकार पर निशाना कहा – सीमा पर चीन की बजाय किसानों पर ऐक्शन ले रही सरकार

385
Asaduddin-Owaisi

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्र सरकार पर चीन के खिलाफ कोई सख्त ऐक्शन न लेने के लिए निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि सरकार वास्तविक सीमा रेखा (एलएसी) पर चीन के खिलाफ कदम उठाने की बजाय सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को रोकने के लिए ऐक्शन ले रही है।

ओवैसी ने लोकसभा में कहा, ‘एलएसी पर चीन लगातार अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा है और बुनियादी ढांचे में भी विस्तार कर रहा है। मैं सरकार से यह जानना चाहता हूं कि जब बर्फ पिघलनी शुरू होगी और ची फिर से हमारे सैनिकों पर हमला करेगा, ऐसे समय के लिए उन्होंने क्या तैयारी की है।’

एआईएमआईएम सांसद ने कहा, ‘चीन ने हमारे 20 जवानों को मारा। केंद्र सरकार इन जवानों की शहादत को ऐसे ही जाने दे रही है। भारत अभी भी PP4-PP8 पर गश्त नहीं कर सकता।’

उन्होंने कहा, ‘चीन ने एलएसी के पास अरुणाचल प्रदेश में गांव बना लिया। केंद्र सरकार में इतनी भी ताकत नहीं कि वह चीन को यह कह सके कि उसने क्या किया। पीएम मोदी चीन से डरते हैं।’

किसानों के समर्थन में अपनी आवाज उठाते हुए ओवैसी ने यह भी कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस लेने चाहिए। ओवैसी ने यह भी कहा कि वह यह मुद्दा इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि वह ‘आंदोलनजीवी’ हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान यह कहा था कि देश में आंदोलनजीवियों की नई जमात का पता लगा है, जिनसे दूर रहने की जरूरत है।