दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड के बाद दिया बड़ा बयान, कहा ‘3-4 दिनों के अंदर, CBI-ED कर सकती है मुझे गिरफ्तार’

266
manish sisodiya
manish sisodiya

दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में हुई CBI की रेड के बाद शनिवार को पार्टी की प्रेस वार्ता में कहा, “हो सकता है कि अगले 3-4 दिनों के अंदर, CBI-ED मुझे गिरफ्तार कर ले … हम डरेंगे नहीं, आप(BJP) हमें तोड़ नहीं पाएंगे.

उन्होंने आगे कहा ‘आज से तीन चार दिन के भीतर मतलब कभी भी केंद्र सरकार CBI भेजकर मुझे भी गिरफ्तार कर लेंगे. तमाम नेताओं को भी गिरफ्तार कर लेंगे. लेकिन में कहना चाहता हूं हम भगत सिंह के अनुयायी हैं. हम अपने आपको भगत सिंह की संतान मानते हैं. हम डरने वाले नहीं हैं तुम्हारी CBI-ED से.’

आप नेता ने कहा, 2024 का लोकसभा चुनाव AAP बनाम BJP, केजरीवाल बनाम मोदी का मुकाबला होगा.आप नेता ने कहा, 2024 का लोकसभा चुनाव AAP बनाम BJP, केजरीवाल बनाम मोदी का मुकाबला होगा. उन्होंने आगे कहा हम पर रेड के लिए CBI को ऊपर से आर्डर था ,मेरे परिवार को कोई तकलीफ न होने देने के लिए उनका आभार जताना चाहता हूं. दिल्ली की आबकारी नीति पूरी पारदर्शिता के साथ लागू की गई थी, कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ.