उत्तर प्रदेश की 55 सीटों पर आज थमेगा प्रचार, सोमवार को होगी वोटिंग

215
UP vidhan sabha chunav 2022
UP vidhan sabha chunav 2022

आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी पांच राज्यों में जबरदस्त चुनाव प्रचार किया जा रहा है. शनिवार (आज) दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का आखिरी दिन है लिहाजा सभी राजनीतिक दल आज पूरी ताकत से चुनाव प्रचार करेंगे. 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में मतदान डाले जाएंगे. पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 फरवरी को पंजाब में भी मतदान होना था लेकिन राज्य के राजनीतिक दलों ने रविदास जयंति के कारण इसे आगे बढ़ाने का निवेदन किया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने पंजाब में चुनाव की तारीख 20 फरवरी कर दी थी.

दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की सीटों पर वोटिंग होनी है पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ये इलाका बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि अगर पहले चरण में जाट वोट महत्वपूर्ण थे तो इस दूसरे चरण में मुस्लिम वोट निर्णायक माने जा रहे हैं. BHN news की जनता से अपील है कि वो चुनाव के इस महापर्व में हिस्सा ले. अपने अधिकारों का हनन न होने दे और वोट ज़रूर डाले.