बुधवार को शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 39 हजार अंक के करीब

313
FILE PHOTO

बीते कारोबारी दिन मामूली बढ़त के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 39 हजार अंक के करीब आ गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो छह अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,480 अंक के स्तर पर था.

हालांकि, कुछ देर बाद ही बाजार ने अपनी ये बढ़त गंवा दी और सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करने लगे. शुरुआती कारोबार में बीएसई इंडेक्स पर रिलायंस और एयरटेल के शेयर में गिरावट आई. एयरटेल के शेयर में करीब 2 फीसदी जबकि रिलायंस में एक फीसदी से ज्यादा की सुस्ती रही. वहीं, टॉप गेनर में बैंकिंग के अलावा बजाज के शेयर रहे.