केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

218
DA Hike news

मोदी सरकार ने उन लाखों कर्मचारियों को आज राहत की खबर दी है जो महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के ऐलान का लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे. आज मंत्रिमंडल ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी करने को मंजूरी दे दी है. मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते के मुद्दे विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया है. DA बढ़ोतरी पर बड़ी घोषणा मंत्रिमंडल की मीटिंग के बाद डीए बढ़ोतरी की मात्रा पर विचार-विमर्श के बाद लिया गया है, जिसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की गई है.

DA वृद्धि से केंद्र सरकार के लगभग 52 लाख कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी. राज्य सरकारों के भी सूट का पालन करने की संभावना है. आसमान छूती महंगाई के बीच डीए में बढ़ोतरी से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी.

बता दें, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को साल में दो बार संशोधित किया जाता है. पहला जनवरी से जून तक दिया जाता है, जबकि दूसरा जुलाई से दिसंबर तक आता है.