RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बने रहेंगे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के साथ भरा पर्चा

206
rjd chief lalu prasad yadav
rjd chief lalu prasad yadav

राष्ट्रीय जनता दाल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. राजद सुप्रीमो ने अध्यक्ष पद के लिए आज अपना नामांकन भरा है. एक तरफ जहां जगदानंद सिंह ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष पद लालू के लिए ही अगले पांच साल तक के लिए रहेगा. बता दें कि पांच जुलाई 1997 को राजद की स्‍थापना हुई थी और तब से अब तक लालू प्रसाद यादव ही राजद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बने हुए हैं.

इससे पहले लालू यादव की तबियत गंभीर रहने के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि इस बार तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा, लेकिन अब ये तय हो गया है कि लालू ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. लालू यादव की तबीयत कुछ दिनों पहले कुछ ज्यादा खराब हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here