एयर इंडिया ने मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में शरू की नई फ्लाइट सेवाएं

272
air india flight
air india flight

20 अगस्त से एयर इंडिया 24 नए डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करने जा रही है। कम्पनी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि उसने भारत के बड़े शहरों के बीच आवाजाही को बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया है। कंपनी की ओर से जो नई फ्लाइट सेवाएं शुरू की जा रही हैं उनमें अधिक मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों के लिए है। गौरतलब है कि भारत में सबसे ज्यादा एयर ट्रैफिक इन्हीं महानगरों के बीच रहती है।

एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा है कि एयर इंडिया की ओर से नई घरेलू विमान सेवाएं शुरू होने से देश के प्रमुख मेट्रो शहरों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा। उन्होंने कहा है कि एयर इंडिया के इस फैसले से घरेलू उड़ानों के अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के नेटवर्क का भी विस्तार होगा।