Burger King में निवेश करने वालों की भरी झोली, 92 फीसदी प्रीमियम दर पर लिस्ट हुए बर्गर किंग के शेयर्स

293

आज बर्गर किंग के शेयर्स 92 फीसदी प्रीमियम दर के साथ लिस्ट हो गए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर बर्गर किंग का शेयर प्राइस 115.35 रुपये प्रति शेयर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह 112.50 रुपये पर हुआ है. BSE पर यह 92.25 फीसदी और NSE पर यह 87.5 फीसदी प्रीमियम दरों पर लिस्ट हुआ है. 810 करोड़ रुपये के बर्गर किंग के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. निवेशकों के लिए इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 2 दिसंबर को 59-60 रुपये प्रति शेयर पर खुला था. निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स का ही नतीजा रहा कि इसे 156 गुना सब्सक्राइब किया गया है. यहां तक की 2 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन खुलने के कुछ घंटों के अंदर ही शुरुआती शेयरों को ओवरसब्सक्राइब कर लिया गया.

क्वॉलिफाईड इन्वेस्टर्स के लिए तय किए शेयर्स को 86.64 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसी प्रकार गैर-संस्थागत निवेशकों ने 354.11 गुना और रिटेल निवेशकों ने 68.15 गुना सब्सक्राइब किया. इस साल 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला यह चौथा IPO  है. इससे पहले मझगाँव डॉक शिपबिल्डर्स को 157.41 गुना, हैप्पीएस्ट माइंडस को 156.65 गुना और चेम्कों स्पेशलिटी को 149.3 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

इस आईपीओ में 450 करोड़ रुपये की वैल्यू वाले शेयर्स शामिल हैं. बर्गर किंग इंडिया ने एंजेल इन्वेस्टर्स के जरिए 364.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, CLSA इंडिया, ऐडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, जेएम फाइनेंशियल इस ऑफर के मैनेजर्स है. वर्तमान में इस क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) चेन के पास इंडिया में कुल 268 स्टोर्स हैं. इसमें से 8 फ्रेंचाइजी के स्टोर्स हैं, जिसमें से ज्यादातर एयरपोर्ट्स पर हैं. जबकि, अन्य सभी का मालिकाना हक कंपनी के पास ही है.

इस बीच दूसरे आईपीओ के मौके की बात करें तो ब्रेड व बिस्किट बनाने वाली कंपनी Mrs Bectors का आईपीओ 15 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. तीन दिनों बाद यानी 17 दिसंबर को यह इसका सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा. इसके लिए 10 रुपये फेस वैल्यू के साथ प्राइस बैंड 286—2888 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ में 4.54 करोड़ रुपये वैल्यू के इक्विटी शेयर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स के 500 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर शेयर (OFS) का विकल्प मिलेगा. Mrs Bectors के आईपीओ के लिए न्यूनतम बिड 50 इक्विटी शेयरों का लॉट होगा और निवेशक 50 शेयरों के मल्टीपल में निवेश कर सकेंगे.