Budget Session : बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू, वित्त मंत्री पेश करेंगी जम्मू-कश्मीर के लिए बजट

442
Budget Session

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण (Budget Session Second Part) आज से शुरू हो रहा है, जिसमें विपक्ष सरकार को बढ़ती बेरोजगारी (Unemployment), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF Interest Rate) पर ब्याज दर में कटौती और युद्धग्रस्त यूक्रेन (Ukraine Crisis) में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मामलों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है. बजटीय प्रस्तावों के लिए संसद की मंजूरी लेना और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए बजट (Jammu Kashmir Budget) पेश करना सरकार के एजेंडा में शीर्ष पर होंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू-कश्मीर के लिए आज बजट पेश करेंगी और सदन में इस पर दोपहर के भोजन के बाद की कार्यवाही के दौरान चर्चा की जा सकती है.

सरकार ने संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक को भी लोकसभा में विचार किये जाने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है. बजट सत्र के पहले चरण में 29 जनवरी से 11 फरवरी तक दो अलग-अलग पालियों में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही संचालित की गई थी. बहरहाल, इस बार कोविड-19 संबंधी हालात में काफी सुधार आने के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजे से साथ-साथ चलेगी.