बसपा के अरशद राणा का आरोप, 67 लाख रुपये लेकर भी प्रत्‍याशी नहीं बनाया

384
Arshad rana cries
Arshad rana cries

यूपी विधानसभा चुनाव पास आते ही दल-बदल की राजनीति लगातार जारी है. बीजेपी, कांग्रेस और सपा के साथ ही बीएसपी के हालात भी बहुत अच्छे नहीं लग रहे हैं. बीएसपी में टिकट के बदले बड़ी रकम मांगने का मामला सामने आया है. इसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई हैं. मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली के चरथावल विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी प्रभारी अरशद राणा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि विधानसभा सीट पर उम्मीदवार नियुक्त करने के लिए उनसे पैसों की मांग की गई है. अरशद राणा ने टिकट के लिए 67 लाख रुपये लेने का भी आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि पैसे भी चले गए और टिकट भी नहीं मिला.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार देर शाम थाना नगर के कोतवाली पहुंचे बीएसपी नेता कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र के सामने फूट-फूट के रोने लगे. अरशद राणा ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि 18 दिसंबर 2018 को उन्हें जिला कार्यालय मुजफ्फरनगर जिले के विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त किया जाना था. लेकिन एक-दो दिन पहले बीएसपी पश्चिमी यूपी के प्रभारी शमशुद्दीम राईन ने कहा कि उन्हें प्रभारी नियुक्त करने के लिए पैसे देने होंगे. उन्होंने कहा कि वह पैसे देने के लिए तैयार भी थे.