तालिबान पर ब्रिटिश पीएम के बदले सुर, जॉनसन बोले – ‘अगर जरूरत पड़ी तो तालिबान के साथ भी करेंगे काम’

427
British PM boris johnson
British PM boris johnson

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि अफगानिस्तान में समाधान तलाशने के लिए ब्रिटेन के कूटनीतिक प्रयास जारी हैं, जिसमें ‘यदि आवश्यक हुई’ तो तालिबान के साथ काम करने का रास्ता भी खुला है. क्षेत्र में जारी संकट पर चर्चा के लिए एक आपातकालीन ‘कैबिनेट ऑफिस ब्रीफिंग रूम’ (कोबरा) की बैठक के बाद जॉनसन ने मीडिया से कहा कि काबुल हवाई अड्डे से ब्रिटिश नागरिकों और समर्थकों को निकालने के लिए ‘कठिन’ चुनौतियां बनी हुई हैं, हालांकि स्थिति अब कुछ बेहतर हो रही है.

जॉनसन ने कहा, ‘मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अफगानिस्तान के लिए समाधान तलाशने के हमारे राजनीतिक और कूटनीतिक प्रयास जारी रहेंगे, ऐसे में निश्चित रूप से, अगर जरूरी हुआ तो तालिबान के साथ काम करना शामिल है. अफगानिस्तान के लिए हमारी प्रतिबद्धता स्थायी है.’

उन्होंने कहा, ‘ स्थिति थोड़ी बेहतर हो रही है और हम हवाई अड्डे पर स्थिरीकरण देख रहे हैं. (बृहस्पतिवार) हम लगभग 1,000 लोगों को और (शुक्रवार) को 1,000 और लोगों को बाहर निकालने में सक्षम रहे. ब्रिटेन आने के पात्र लोग इस देश में वापस आ रहे हैं और इनमें से बहुत से लोग अफगानिस्तान पुनर्वास और सहायता कार्यक्रम (एआरएपी) के तहत वापस आ रहे हैं जिनमें दुभाषिए और अन्य ऐसे हैं जिनके लिए हम कृतज्ञ हैं. यह अभियान तेज गति के साथ जारी रहेगा.’