ब्रिटेन पीएम बोरिस जॉनसन ने किया ऐलान ‘अब वर्क फ्रॉम होम और फेसमास्क की अनिवार्यता खत्म की जा रही है’

193
British PM boris johnson
British PM boris johnson

कई देशो में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के फैले संक्रमण के बीच ब्रिटेन की सरकार ने कोविड गाइडलाइंस में छूट देते हुए देश में कई पाबंदियों को हटाने का एलान किया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने बुधवार को मास्क की अनिवार्यता को खत्म करने की घोषणा की है और इसके अलावा ब्रिटेन में वर्क फ्राम होम को भी खत्म कर दिया गया है. ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने कहा, ‘हमारे वैज्ञानिकों का मानना है कि देश में ओमिक्रोन अपने पीक पर पहुंच चुका है और अब इसकी रफ्तार थमती दिख रही है. इसीलिए, अब से सरकार लोगों को घर से काम करने के लिए नहीं कह रही है और फेसमास्क की भी अनिवार्यता अब नहीं रहेगी.’

ब्रिटिश पीएम ने आगे कहा कि ब्रिटेन दुनिया का पहला देश था जिसने सबसे पहले वैक्सीनेशन की शुरुआत की थी और ब्रिटेन टीकाकरण को यूरोप में शुरू करने वाले सबसे तेज देशों में से एक है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि हमने यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) के बाहर अपनी खुद की वैक्सीन खरीद को आगे बढ़ाने का फैसला किया था.’

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जानसन ने ये भी कहा कि ओमिक्रोन की लहर से उबरने वाला ब्रिटेन पहला देश है, क्योंकि हमने यूरोप में सबसे तेज कोरोान के बूस्टर डोज अभियान पर जोर दिया था.

बता दें कि ब्रिटेन की सरकार की तरफ से अपने प्लान बी के तहत फेसमास्क की अनिवार्यता, कोविड पास, वर्क फ्राम होम जैसे कई फैसले लिए गए थे और अब सरकार ने 24 मार्च से कोविड संक्रमित होने के बाद सेल्‍फ आइसोलेट होने की अनिवार्यता वाले कानून को भी हटाने का फैसला किया है.

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है और कहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. ओमिक्रॉन के बाद अभी और नए वेरिएंट भी आ सकते हैं. संगठन ने कहा है कि अभी कुछ देशों में कोरोना का पीक देखा जा रहा है. टीकाकरण सबसे ज्यादा जरूरी है