Britain New PM Rishi Sunak: ब्रिटेन के नए PM बने भारतीय मूल के ऋषि सुनक

198
Rishi Sunak
Rishi Sunak

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। उनके नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। पेनी मॉरडॉन्ट के नाम वापस लेने के बाद उनका प्रधानमंत्री बनना तय हो गया था। ऋषि सुनक के समर्थन में 180 से ज्यादा सांसद हैं, जबकि पेनी मॉरडॉन्ट सांसदों के समर्थन में काफी पीछे रह गई थीं। इसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। औपचारिक घोषणा के बाद ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं और 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन किया जा सकता है।

पिछले हफ्ते लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया था। इसके बाद से ही सत्ताधारी दल इस साल तीसरे प्रधानमंत्री को चुनने में जुटा था। इस वक्त ब्रिटेन गंभीर राजनीतिक उथल-पुथल और गंभीर आर्थिक चुनौतियों का भी सामना कर रहा है। कंजर्वेटिव पार्टी के कई चर्चित सांसदों ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक का समर्थन किया है। इनमें पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल, कैबिनेट मंत्री जेम्स क्लेवर्ली और नदीम जहावी के नाम भी शामिल हैं। प्रीति पटेल भारतीय मूल की पूर्व ब्रिटिश मंत्री हैं, जिन्होंने पिछले महीने लिज ट्रस के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।