Diwali Celebration: दुनियाभर में दिवाली की धूम – अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने दी भारतवंशियों को पार्टी

148

दुनियाभर में बसे भारतवंशी आज दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, कनाडा, फ्रांस समेत कई देशों में बसे अनिवासी भारतीयों में दिवाली का खास उत्साह देखा जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद पहली बार दिवाली पर इतना उल्लास नजर आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने आज भारतवंशियों को व्हाइट हाउस में पार्टी दी। वहीं, टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने अपने निवास पर बीती रात पार्टी दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन ने आज अपने सरकारी निवास व्हाइट हाउस में भारतीय-अमेरिकियों के साथ दिवाली मनाई। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिवाली की बधाई दी है। उन्होंने रविवार को ऑस्टिन में अपने सरकारी आवास पर भारतवंशियों के साथ दिवाली मनाई। एबॉट और प्रथम महिला सेसिलिया एबॉट ने पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनी थी। उन्होंने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं का अभिवादन किया और दीप जलाए। उन्होंने टेक्सास और अन्य राज्यों में रहने वाले भारतीय अमेरिकियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।